समर कैंप में ‘Guideline for Positive Parenting’ विषय पर अभिभावकों के लिए विशेष सत्र आयोजित

“बाल व्यक्तित्व विकास शिविर” समर कैंप के 15वें दिन ब्रह्माकुमारी संस्था, ओम शांति सरोवर, उसलापुर द्वारा अभिभावकों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय था “Guideline for Positive Parenting”, जिसमें बी.के. छाया दीदी ने अभिभावकों को सकारात्मक पालन-पोषण के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया।

बी.के. छाया दीदी ने कहा कि बच्चों को सकारात्मक रूप से गाइड करने के लिए माता-पिता का स्वयं का सकारात्मक होना अत्यंत आवश्यक है। बच्चों की गलतियों को सहन करना सीखें और उन्हें प्यार से सही मार्ग दिखाएं। उन्होंने समझाया कि बच्चा वही सीखता है जो वह अपने आसपास देखता है—इसलिए अभिभावकों को अपने व्यवहार में संयम, शांति और प्रेम बनाए रखना चाहिए।

दीदी ने बताया कि बार-बार की डांट, नकारात्मक शब्दों का प्रयोग या तुलना करने से बच्चे या तो आत्मविश्वास खो बैठते हैं या आक्रामक हो जाते हैं। हर बच्चे की अपनी विशेषता होती है, उसे समझकर उसी आधार पर गाइड करना चाहिए। बच्चों पर अनावश्यक अपेक्षाओं का दबाव न डालें, और उन्हें बिना शर्त अपनाएं।

कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावकों को राजयोग मेडिटेशन का अनुभव कराया गया और उन्हें इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वे अपने बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा दे सकें।

इसके साथ ही बी.के. गरिमा बहन ने सभी बच्चों को सात्विक, राजसिक और तामसिक भोजन के बीच का अंतर समझाया। उन्होंने बताया कि भोजन का सीधा प्रभाव हमारे मन और व्यवहार पर पड़ता है। सात्विक भोजन—जैसे फल, सब्जियां, अनाज—से शरीर और मन दोनों शुद्ध रहते हैं। वहीं, तामसिक और राजसिक भोजन से नकारात्मकता और सुस्ती बढ़ती है।

कार्यक्रम में बच्चों को पेंटिंग, डांस और ड्रामा जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ भी कराई गईं। इस समर कैंप में लगभग 100 बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और बहुआयामी विकास की ओर अग्रसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *