खेल से प्रतिभा में निखार के साथ खेल भावना का होता है विकास-आकांक्षा शिक्षा खलखो

सेंट जेवियर हाई स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

मुंगेली। नगर के सेंट जेवियर हाई स्कूल में श्री कृष्णमूर्ति अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एथलेटिक्स एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष एवं शाला के प्रबंधक निर्देशक डॉ जी. एस. पटनायक एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में जी. प्रभाकर पटनायक उपस्थित रहे, कार्यक्रम के प्रारंभ में खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई। इसके उपरांत मशाल जलाकर प्रतियोगिता को औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आकांक्षा शिक्षा ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है और खेल भावना का विकास होता है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ .जी.एस. पटनायक ने आयोजन की तारीफ की और सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
आज के प्रतियोगिता में बिलासपुर जोन के सभी 7 स्कूलों के 140 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया ।स्वागत भाषण शाला के प्राचार्य शुभेंदु मंडल द्वारा दिया गया पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से अपने शाला ,नगर एवं अभिभावकों का नाम रोशन करें। इस दौरान आज के फाइनल मैच सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंगेली एवं सेंट जेवियर्स हाई स्कूल भरनी के मध्य खेला गया । अत्यंत रोमांचक और कशमकश के बीच मैच जीतकर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंगेली ने विजेताकप पर कब्जा किया। इस दौरान शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं संस्था के छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *