मुंगेली। नवरात्र उपरांत नगर में निकली माँ दुर्गा झांकी उत्सव में “स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी” ने ‘मतदाता जागरूकता’ एवं ‘महिला सशक्तिकरण’ के थीम में महाराणा प्रताप चौक में मंच बना सभी दुर्गा झांकियों का पूजन कर स्वागत किया। आगामी चुनाव को देखते हुवे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मंच को मतदाता जागरूकता स्लोगन से सजा कर झांकी देखने पहुंचे लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया गया, साथ ही नवरात्रि के 9 दिन माँ दुर्गा 9 रूपों में विराजमान होती है इसी प्रेरणा से टीम स्टार्स ने झांकी के निर्णायक के रूप में मुंगेली जिले के नाम को विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने वाली 9 महिला श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती शीला जायसवाल, श्रीमती जया गुप्ता, श्रीमती सुलोचना पांडेय, श्रीमती पुनिता मिश्रा, श्रीमती सोनम ठाकुर, श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती सुधारानी शर्मा, विभा मसीह जी को अवसर प्रदान कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने आगामी चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील करते हुये कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राज्य, राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 17 नवंबर को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें और मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें। इस दौरान शहर सहित आसपास के ग्रामीण हजारों की संख्या में उपस्थित रहे। माँ दुर्गा झांकी में निर्णायक मंडल द्वारा माँ सर्वेश्वरी दुर्गोत्सव समिति को प्रथम, नव प्रभात दुर्गोत्सव समिति को द्वितीय और माँ सर्वसिद्धि दुर्गोत्सव समिति को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। जिनका सम्मान आगामी “मुंगेली व्यापार मेला” के बड़े मंच से किया जायेगा। इस अवसर पर टीम स्टार्स के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, गोखलेश सिंह, दिनेश गोयल, राहुल कुर्रे, दीपक जैन, रामकिशोर सिंह, गिरिश सुथार, रणवीर सिंह, राहुल साहू, गौरव जैन, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, चित्रकान्त सिंह, श्रेयांश बैद, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, संतोष जांगड़े, राहुल मल्लाह, अमित साहू सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।