पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

मुंगेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज सामाजिक संस्था स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर सवर्ण स्तंभ, पुराना बस स्टैंड तक पहुँचा, जहाँ बड़ी संख्या में शहरवासियों ने एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


मार्च के समापन पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय आतंकी घटना न केवल हमारे देशवासियों पर हमला है, बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के विरुद्ध कृत्य है। ऐसे समय में हमें एकजुट होकर शांति, एकता और सौहार्द का संदेश देना चाहिए।”
संस्था के अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि कैंडल मार्च के माध्यम से समाज ने इस अमानवीय कृत्य के प्रति अपना विरोध प्रकट किया है और शांति व मानवता के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

वहीं सह-संयोजक रामशरण यादव ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा, “हम सभी को अन्याय के विरुद्ध और मानवता के पक्ष में एकजुट होकर सरकार का समर्थन करना चाहिए। इस विभत्स घटना के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने चाहिए
इस अवसर पर समाज सेविका विभा मसीह, पूर्व सरपंच संघ जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह प्रतिष्ठित व्यवसायी संतोष सोनी, हेमंत वैष्णव संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, आर्या सिंह, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, परमेश्वर देवांगन सहित नगर के अनेक जागरूक और संवेदनशील नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *