इंदौर – महाकाल होली के कार्यक्रम के दौरान किसी ने नारियल फेंका जो पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में लग गया. इससे उनके ब्रेन में सूजन आ गई है. भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में चोट लगने से उनके मस्ष्कि में सूजन आ गई है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आष्टा में महादेव होली के दौरान किसी ने नारियल फेंका था, जो उनके सिर में लग गया. इससे उनके मस्तिष्क में सूजन आ गई है. इस वजह से अब वे कुछ दिनों तक कथाएं नहीं करेंगे. डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है.मनासा में कथा करने पहुंचे थे



