Home Uncategorized परीक्षाओं में गड़बड़ी पर सख्ती; हर जिले में नियुक्त होंगे नोडल: मुख्य...

परीक्षाओं में गड़बड़ी पर सख्ती; हर जिले में नियुक्त होंगे नोडल: मुख्य सचिव ने दिए निर्देश,बोले-कलेक्टर और एसपी बरतें सावधानी

35
0

रायपुर/ देशभर में पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला चर्चा में है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भर्ती परीक्षाओं में सावधानी बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके तहत प्रदेश में अब होने वाली एंट्रेंस-कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। जिनके जिम्मे परीक्षाओं सुचारू संचालन होगा। मुख्य सचिव ने मंत्रालय में कमिश्नरों और कलेक्टरों की वीसी की। सभी जिलों में बेहतर परीक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।

डायरिया वाले क्षेत्र में ज्यादा अलर्ट

इसी तरह से स्टॉप डायरिया अभियान के तहत ऐसे संवेदनशील क्षेत्र जहां पिछले सालों में डायरिया के केसेस सामने आए हैं, इन क्षेत्रों में प्रशासन ज्यादा अलर्ट रहे । मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को ओआरएस और जिंक की गोलियां घर-घर जाकर मितानिन बांटी जाएं।

जहां डायरिया के केस वहां तुरंत हो परीक्षण

जहां पर कहीं डायरिया के केसेस की मिले तो वहां पर तुरंत मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। डायरिया से पीड़ितों का समुचित इलाज कराया जाए। मुख्य सचिव ने पानी के स्त्रोतों की साफ-सफाई, पाइपों के लिकेज होने की शिकायत पर तत्काल पाइपों का सुधार और नए पाइप लगाए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here