लाल आतंक’ पर तगड़ा प्रहार: कुल्हाड़ी घाट से खदेड़े गए नक्सली, जांबाज

गरियाबंद। लाल आतंक की कमर तेजी से टूटती जा रही है. जांबाज जवानों के आगे लगातार खूंखार नक्सली घुटने टेक रहे हैं. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली घबराहट में आ गए हैं. एक के बाद एक पुलिस के सामने हथियार डाल रहे हैं. इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है. जांबाज जवानों ने नक्सलियों को कैंप से खदेड़ दिया है. कुल्हाड़ी घाट इलाके से नक्सलियों को खदेड़ा है.कमांडेंट 65 बीएन वीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है.दरअसल, गरियाबंद के कुल्हाड़ी घाट इलाके के पहाड़ों में सक्रिय कैंप को ध्वस्त किया है. सीआरपीएफ 65 व कोबरा 207 की ने सयुंक्त कार्रवाई की. मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट से नक्सली खदेड़े गए हैं. जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है.

कैंप छोड़ कर भागे नक्सली

मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर 31/07/2023 को 0100 बजे की मध्यरात्रि में 65बीएन सीआरपीएफ 207 कोबरा के जवानों ने मैनपुर थाने इलाके के गौरमुंड, बेसराझार, भालूडिग्गी के निकटवर्ती वन क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन ऑप्स ड्यूटी लगाई गई थी.इसी बीच ऑपरेशन के दौरान जवानों ने भालुदिग्गी गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर पॉइंट नंबर के पास कुछ अज्ञात नक्सली दस्ता (03-04 की संख्या में) को माओवादी वर्दी पहने और हथियारों के साथ देखा. नक्सली दल की ओर से गोलीबारी की आवाज सुनकर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इससे नक्सली मौके से भाग गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *