Home Uncategorized जेसीआई रायपुर नोबेल द्वारा “नोबेल टॉक मास्टर” प्रतियोगिता का सफल आयोजन

जेसीआई रायपुर नोबेल द्वारा “नोबेल टॉक मास्टर” प्रतियोगिता का सफल आयोजन

37
0

रायपुर/ जेसीआई रायपुर नोबेल, जो एक प्रमुख सामाजिक संगठन है, ने आज “नोबेल टॉक मास्टर” शीर्षक से एक प्रभावी सार्वजनिक बोलने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर कन्या बालक उ.मा. विधालय रोहणीपुरम रायपुर में आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गई। इस कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक जे सी आलोक शर्मा थे और सह-कार्यक् जेसी भावना प्रधान तथा जे सी प्रखर शर्मा थे।कार्यक्रम मे जे.एफ.एम प्रमीत शर्मा पूर्व अध्यक्ष
आइ.पी.पी पिंकी राजपूत थी और कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर कन्या बालक उ.मा. विधालय की प्राचार्या डॉ इरावत भूषण परघनिया
रामेश्वरी दीदी,मंच संचालन के साथ सभी शिक्षक शामिल हुए और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में योगदान प्रदान किए।

आगामी सप्ताह में, इस कार्यक्रम में कई और स्कूलों के छात्र भी भाग लेंगे। इस श्रृंखला का अंतिम आयोजन, नोबेल टॉक मास्टर का भव्य समापन समारोह, बालाजी स्कूल रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

वर्ष 2024 के अध्यक्ष जेसी गौरव अग्रवाल और सचिव जेसी आशा गोपालन तिवारी हैं, जिनके नेतृत्व में यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। (traffic rule)को विस्तारपूर्वक बताया गया।छात्रों नें बहुत अच्छा प्रदर्शन किया कैसे यातायात के नियम का पालन करना चाहिए यह बताया।

यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच प्रभावी सार्वजनिक बोलने के कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है और समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here