Home छत्तीसगढ़ सांसद मनोज तिवारी के बयान पर सुशील आनंद का पलटवार, कहा- अपने...

सांसद मनोज तिवारी के बयान पर सुशील आनंद का पलटवार, कहा- अपने काम से हम लाएंगे 75 सीट, कांग्रेस ने पूरे किए सभी वादे

168
0

रायपुर। सांसद मनोज तिवारी के 75 सीट वाले बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम अपने काम से ही 75 सीट लाएंगे. सरकार ने लोगों को भरोसा रखने का विश्वास जताया है. पीएम मोदी ने भी बड़े-बड़े वादे किए थे, जिसे पूरे नहीं किए. कांग्रेस ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं.सांसद मनोज तिवारी के I.N.D.I.A. गठबंधन पर सनातन धर्म को खत्म करने के आरोप पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म की शिक्षा मनोज तिवारी न दें, जो बेबी बियर पीकर नाचे छमाछम का गाना गाते हैं. उन्हें सनातन सीखने की जरूरत है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता नाकाबिल और अक्षम हैं. यही कारण है भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों की फ़ौज भेजी है. फिर भी इनकी परिवर्तन यात्रा में भीड़ जमा नहीं हो रही है.उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सूची अमित शाह को बनानी पड़ रही है. आरोप पत्र को लेकर कार्यक्रम किया तो भीड़ नहीं हुई, भीड़ नहीं हुई तो दंतेवाड़ा में कार्यक्रम रद्द कर दिया. अमित शाह को भी पता है छत्तीसगढ़ में बीजेपी बुरी तरह से पराजित होगी. राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए इज्जत बचाने के लिए लगे हैं. वहीं मनोज तिवारी के मुख्यमंत्री ओवर कॉन्फ़िडेंस है वाले बयान पर शुक्ला ने कहा मनोज तिवारी की अभद्र गाने के लिए पहचान है. राजनीति के रूप में अभी उनमें परिपक्वता नहीं आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here