बिलासपुर / बिलासपुर नगर निगम ने पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड की तर्ज पर कई ऑक्सीजोन बनाने का निर्णय लिया है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने साल 2021 में 7 करोड़ की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त इस स्मार्ट रोड को ऑक्सीजोन घोषित करते हुए दोनों ओर 1100 पौधे रोप कर शुरुआत की थी।
स्मार्ट सिटी ने इस बार एक लाख पौधे लगाने का टारगेट रखा है, जो बड़े छायादार और सदाबहार फूलों के होंगे, ताकि कांक्रीट का जंगल बनते शहर की सड़कों को हरा भरा बनाया जा सके।
राजीव प्लाजा रोड को हरा भरा करने खास प्लान
कमिश्नर ने बताया कि राजीव प्लाजा रोड के दाईं ओर बेजा कब्जा हटाने के बाद खाली हुए करीब 500 मीटर क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा, ताकि वहां का माहौल बदल सके। राजीव प्लाजा रोड पूरी तरह व्यस्त सड़क है, जहां हरियाली लाने अलग से प्लानिंग की जा रही है, ताकि यह हिस्सा शहर की शान बन सके।
उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर पौधे लगाए जाने हैं, उनमें रोड किनारे, मल्टी परपज हाई स्कूल मैदान जहां 24 करोड़ रुपए खर्च कर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण किया गया है, निगम के चिल्हाटी, मंगला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मंगला – कोनी रोड आदि का चिन्हांकन किया गया है।