मुंगेली। शासकीय रमा बाई पाण्डेय प्राथमिक शाला मुंगेली में पदस्थ प्रधान पाठिका अनीता शुक्ला को शिक्षा के क्षेत्र मेें उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य मंत्री गौरव अलंकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया।




इन्होने कोरोना में मुंगेली में मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को अध्यापन कराया इनकी ओर से नवाचारी शिक्षक के रूप में टीएलएम के माध्यम से पाठ्य विषय वस्तु को आर्कषक बनाकर बच्चों को अध्यपन कराया गया।
साथ ही इन्होने स्कूल में समय समय पर बच्चों सहीत पालको एवं शिक्षको के जन्म दिन पर बच्चों को भोज का आयोजन भी कराती है। इनके उल्लेखनीय प्रयासों के परिणाम स्वरूप विकासखण्ड व जिला के स्तर पर गठित शिक्षा समिति की अनुशंशा पर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुंगेली कलेक्टर राहुल देव सहित बडीं संख्या में लोग उपस्थित रहे।