कोरबा। कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को कोर्ट से जमानत मिल गई है। तहसीलदार को मनेंद्रगढ़ के जनकपुर पुलिस ने 9 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।





बता दें कि 9 अप्रैल बुधवार एमसीबी जिले की जनकपुर थाना पुलिस ने सत्यपाल रॉय को सरकारी जमीन में गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें 16 अप्रैल तक रिमांड में भेज दिया था।
16 अप्रैल को मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने जमानत दे दी है। तहसीलदार को जमानत मिलने की खबर से राजस्व अमले के चालबाज अधिकारी ने राहत की सांस ली है।