Home छत्तीसगढ़ मुंगेली नगर पालिका के सीएमओ अनुभव सिंह की कार नो पार्किंग एरिया...

मुंगेली नगर पालिका के सीएमओ अनुभव सिंह की कार नो पार्किंग एरिया में खड़ा करना पड़ा भारी…

592
0

नगर पालिका कार्यालय के सामने बेतरतीब वाहनों से हो रहा था यातायात नियमों का उलंघन

अध्यक्ष सीएमओ को दी गई हिदायत

मुंगेली। शहर भीतर नगर पालिका दफ्तर के सामने सड़क पर आवारानुमा कार पार्किंग करना मुंगेली नगर पालिका परिषद के सीएमओ अनुभव सिंह को महंगा पड़ा। हालांकि चालानी कार्यवाही से बच गए मगर अतिक्रमण विरुद्ध अभियान के अधिकारी कहे जाने वाले खुद नगर पालिका सीएमओ अनुभव सिंह को ट्रैफिक पुलिस की फटकार व दो बात सुन हिदायत पर छोड़ा गया।

बता दें मुंगेली नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों की मनमानी और अंधेरगर्दी का ऐंसा मामला आए दिन देखने को मिलता ही है। जिसे जंगलराज की संज्ञा देना भी कम लगता है । आज यातायात पुलिस ने स्वयं सीएमओ अनुभव सिंह की कार में हुक लगा यह बता दिया कि कानून सभी के लिए बराबर है।

यातायात प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि मुंगेली सीएमओ अनुभव सिंह की कार नो पार्किंग एरिया में खड़ी थी जिस पर हुक लगा कार्यवाही की जा रही थी मगर तुरंत सीएमओ के सामने आ जाने पर हिदायत पर छोड़ा गया साथ ही परिषद के सामने अध्यक्ष, सीएमओ या अन्य किसी की वाहन नो पार्किंग एरिया में खड़े रहने पर कार्यवाही करने की बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here