मुंगेली : कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लोरमी विकासखंड के ग्राम चंदली के गौठान पहुंचकर पैरादान करने वाले किसान श्री तीजाराम और श्री रामाधार साहू को श्रीफल भेंटकर व माला पहनाकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सुराजी गांव नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत गौठानो का निर्माण किया गया है।
शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना संचालित की जा रही है। किसानों द्वारा स्व प्रेरित होकर गौठान में पैरादान किए जा रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गौठनो में पैरादान करने से मवेशियों के लिए गौठान में ही चारा उपलब्ध हो पाएगा। वहीं पैरादान करने से खेतों में पराली के जलाने के दौरान वातावरण में होने वाली प्रदूषण में कमी आएगी।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों द्वारा पैरादान कर मवेशियों को गौठान में वर्षभर चारा उपलब्ध कराने के लिए बहुत बढ़िया नेक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी कृषकों से अपील करते हुए कहा कि किसान पैरा को जलाने के बजाय गौठानों में पशुओं के चारे के लिए पैरा का दान करें। उल्लेखनीय है कि किसान श्री तीजाराम ने 02 ट्राली और श्री रामाधार साहू ने 01 ट्राली ग्राम चंदली के गौठान में स्व प्रेरित होकर पैरादान किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायत के सरपंच और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।