मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिले में संभावित भेंट-मुलाकात के मद्देनजर कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने आज जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभाग के जिला अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपते हुए गंभीरता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार से शिकायत का मौका नहीं आनी चाहिए। सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें।
कलेक्टर ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल, बेरिकेटिंग, चिकित्सा, यातायात, फायर ब्रिगेड एवं कानून व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, अजीत पुजारी, श्रीमती प्रिया गोयल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।