बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पूरी कैबिनेट के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ नगरी पहुंचे हैं। सभी श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए।

प्रयागराज एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र तक की यात्रा के दौरान बस में सभी ने एक साथ भजन गाए। संगम पर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मां की गोद में बालपन की अनुभूति के साथ डुबकी लगाते नजर आए।
बता दें कि, उपमुख्यमंत्री ने पवित्र गंगा की गोद में आकर अपार प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कुंभ मेले के भव्य आयोजन में आस्था में डूबने के अवसर पर कहा कि, इससे बहुत खुशी मिलती है।
उन्होंने देश और छत्तीसगढ़ के लोगों की खुशहाली और खुशहाली के लिए गंगा की पूजा की। उन्होंने आगे कहा कि, माता की गोद में जिस तरह बच्चे होते हैं, वैसी ही अनुभूति यहां पर हो रही है।