केंद्रीय राज्य मंत्री,उप मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य सहित तीन विधानसभा के विधायकों वाले जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथग्रहण में रही भगदड़




कमरानुमा हाल में रख दिया सम्मिलन,शपथ ग्रहण समारोह
बड़े मुश्किल से आगंतुक अतिथि पहुंच सके मंच पर
कमरानुमा हाल में मची भगदड़ के बाद अंत तक बाहर प्रांगण में कुर्सी लगाने की की जाती रही व्यवस्था
मुंगेली। यह घोर विडंबना की बात है जिस जिले से केंद्रीय राज्य मंत्री,उप मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य सहित तीन विधानसभा के विधायक हो और उस जिले के सबसे बड़े जलसे का समारोह जिला प्रशासन की बेरुखी के चलते कमरेनुमा हाल में रख दिया गया।

कार्यक्रम प्रारंभ के पूर्व में ही लगभग 4 सौ कुर्सियां भर गई उसके बाद पूरे कार्यक्रम दौरान कार्यक्रम के चलते जिला प्रशासन की किरकिरी होती रही।

बता दें मुंगेली जिला के जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व नवनिर्वाचित सदस्यों का आज प्रथम सम्मिलन व शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था जिसमे लगभग 12 जिला पंचायत 3 जनपदों व 3 सौ पंचायतों के सरपंच, पंच जिले के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति 5 हजार से कम नही मानी जा सकती .

मगर कलेक्टोरेट के जनदर्शन कक्ष जिसमे बमुश्किल 4 सिंगल कुर्सी ही लगाकर प्रथम सम्मिलन व शपथ ग्रहण समारोह जिला प्रशासन ने आयोजित कर दिया जहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,उप मुख्यमंत्री अरुण साव,जिले के 2 विधायक पुन्नुलाल मोहले,धरमलाल कौशिक सहित एक दर्जन से अधिक अतिथि उपस्थित हुए। इस पंचायती राज के सबसे बड़े समारोह का आयोजन ना कोई स्टेडियम, ना कोई बड़ा भवन,ना कोई खुला ग्राउंड में समारोह बल्कि 4-5 सौ लोगो की क्षमता वाले हालनुमा कमरे में रख दिया गया।

इस समारोह के आयोजन में जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी अतिथियों के आने से पहले कार्यक्रम स्थल से नदारद रहे यदि कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहते तो शायद वस्तुस्थिति को समझ कार्यक्रम को कहीं अन्यत्र शिफ्ट कराया जा सकता था या यहीं कोई व्यवस्था बनाई जा सकती थी। लेकिन अतिथियों के साथ ही साथ पहुंचे जिले के जिम्मेदार अधिकारी ने सिर्फ अतिथियों को ही चंद मिनट फोकस करते हुए पूरे जिले से पहुंचे लोगों को कमरानुमा हाल और आसपास अफरा तफरी में अपने हाल पर ही छोड़ दिया।