• राज्य में साकार हो रहे युवाओं के सपने: संजीत बनर्जी
• आरक्षण से रोक हटने के बाद शासकीय विभागों में तेज हुई भर्ती प्रक्रिया: संजीत
मुंगेली। राज्य की कांग्रेस सरकार सदैव युवा हित में कार्य हेतु संकल्पित है. अभी हाल ही में आरक्षण से रोक हटने के बाद राज्य सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है. उपाध्यक्ष जिला पंचायत संजीत बनर्जी जी ने बताया कि हमारी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु प्रयासरत है. आरक्षण मामला कोर्ट में होने के कारण भर्ती प्रक्रिया कुछ समय के लिए रुका हुआ था. जैसे ही आरक्षण से रोक हटी है संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. बनर्जी जी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पदों में नियुक्ति एवं भर्ती आदेश जारी किया है जिसमें छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में 71 पदों के लिए भर्ती आदेश जारी. डाटा एंट्री आपरेटर सीधी भर्ती के 400 पदों के लिये जल्द होगा दस्तावेज परीक्षण. डाटा एंट्री आपरेटर के 40 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी. 12,489 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया विज्ञापन. जल संसाधन विभाग में 352 उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी. वन विभाग के तहत ‘छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ’ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी. तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आई. टी.आई. के प्राचार्य वर्ग एक के 1 पद और आई. टी. आई. के प्राचार्य वर्ग 2 के 43 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी. सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह दिया जा रहा है. माननीय मुख्यमंत्री जी के इन सभी निर्णयों के प्रति संजीत बनर्जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकार सिद्ध हुई है.