Home छत्तीसगढ़ क्षेत्र की जनता की मंशा… आगामी चुनाव में ममता ही हो पंडरिया...

क्षेत्र की जनता की मंशा… आगामी चुनाव में ममता ही हो पंडरिया विधानसभा की उम्मीदवार

359
0

क्षेत्रवासी,समाजिक बंधु,अवाम,खिलाड़ी,विद्यार्थी चाहते है की पंडरिया से पुनः ममता को टिकट मिले एव विधायक बने


रायपुर। पंडरिया सक्रिय विधायक ममता चंद्राकर का इन दिनों उनके लोकप्रियता में इजाफा होते नजर आ रहा है वैसे तो विधायक ममता जब से विधानसभा क्षेत्र क्र.71 से जीत हासिल की है तब से अपने कर्म क्षेत्र में निरंतर दौरा कर विकास कार्य तिब्र गति से करा कर क्षेत्र की जनता को वो हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है जो जनता की आवश्यकता है विधायक ममता क्षेत्र की जनता की हर सुख दुख कार्य में सम्मिलित होती है और वो इसी का नतीजा है जो विधायक ममता क्षेत्र की जनता की दिलों में अपनी छाप छोड़ रही है और आने वाले दिनों में क्षेत्र की अवाम उन्हे फिर पंडरिया विधायक के रूप में देखना चाहती है इसका जीता जागता उदाहरण है विधानसभा पंडरिया अंतर्गत वनांचल ग्राम माठपूर में 150 महिला एव पुरुषो का कांग्रेस में प्रवेश करना।
हम आपको बताते चले की विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत वनांचल ग्राम माठपुर में विधायक ममता के गरिमा मय उपस्थिति में आयोजित लाखो की विकास कार्यों की भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित था वही क्षेत्र की लगभग 150 महिला व पुरुषो ने प्रदेश की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के जनकल्याकारी व महत्वकांशी योजनाओं एव क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर की निरंतर दौरा व अथक प्रयास से क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर वनाचल ग्राम माठपुर के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस प्रवेश कर भूपेश बघेल जिंदाबाद ममता दीदी जिंदाबाद के नारे लगाए व तन मन धन से पार्टी की सेवाकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने संकल्प लिया व क्षेत्रवासी पुनः पंडरिया से विधायक ममता को दुबारा कांग्रेस से टिकट देने की मांग आलाकमान से करते नजर आए।
विधायक ममता इन साढ़े चार वर्षो विधानसभा पंडरिया अंतर्गत कार्य क्षेत्रों में विकास की गंगा बहा दी है श्रीमति चंद्राकर बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध कराने के साथ साथ समाजिक क्षेत्रों में समाजिक बंधुओ के लिए अच्छे कार्य किए जिसके चलते समाज में भी उनकी अच्छी पकड़ देखने को मिल रहा है विधायक ममता चंद्राकर साहू समाज के लिए दुल्लापुर में 10 लाख रु की सामुदायिक भवन,अहिरवार समाज के लिए पंडरिया में 10 लाख रु की लागत से सामुदायिक भवन यादव समाज के लिए कुण्डा में 6 लाख रु की सामुदायिक भवन,श्री राधाकृष्ण मंदिर मेला स्थल सेन्हाभाठा में कुण्ड निर्माण हेतु में 7 लाख रु एव हाईमास्क सौर ऊर्जा लाइट की व्यवस्था कराई है वही ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल हेतु नलजल की सुगम व्यवस्था होने से क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर से क्षेत्र की जनता काफी खुश नजर आर रहे और थोक के भाव में कांग्रेस प्रवेश कर रहे है विधायक की इन्ही कार्यों की समीक्षा हेतु कुछ ग्रामीणों से चर्चा की एक झलक…
माठपुर निवासी पार्वती डहरिया का कहना है पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर हमारे क्षेत्र में बहुत ही सरहानीय कार्य की है ममता चंद्राकर महिला विधायक होते हुए भी सक्रिय रूप से वनांचल ग्रामों में विकास कार्य तेजी से करवा रही है हम उनके इस विकास कार्य की मुरीद है उनके कार्य शैली से प्रभावित होकर हम 80 महिला कांग्रेस में प्रवेश की है हम लोगो ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को चुनाव जीतने की संकल्प ली है हमे खुशी है की हमे ममता चंद्राकर जैसे विधायक मिली है।
अमलीडीह निवासी निशा साहू का कहना है भूपेश की नेतृत्ववाली कांग्रेस सरकार की प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश में समग्र विकास हो रही है गौठान योजना से हम महिला समूह खाद बेचकर अच्छी खासी धन अर्जित कर जीवन यापन सुखमय व्यतीत कर स्वालंब बन रहे है उन्होंने कहा बघेल जी के साथ क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर की कार्य बेहतर है उनके द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य अदिवतीय है हम उनके कार्यशैली से बेहद खुश है वो हमेशा हमे साथ लेकर चलती है वो हमारे दुख सुख के साथी है हम तो यही चाहते है की ममता को पंडरिया से पुनः टिकट मिले हम लोग उन्हें जिताने जी जान लगा देंगे
धोबघट्टी निवासी घनाराम बांधेकर अहिरवार समाज संरक्षक का कहना पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर जैसे विधायक पंडरिया से अभी तक हमे नही मिला है और लगता है ऐसे विधायक न मिल पाएगा विधायक अहिरवार समाज के मंशानुरु समाज के लिए कार्य कर रही है जिसे अहिरवार समाज विधायक ममता से काफी खुश है आगामी विधानसभा चुनाव में अहिरवार समाज कांग्रेस एव ममता के साथ है समाज खुद तो कांग्रेस के लिए कार्य करेगी एव घर घर जाकर ममता एव कांग्रेस के लिए वोट मांगेगी
वनांचलवासी दुखुराम हाठले का कहना है पंडरिया में कितने विधायक आए और चले गए व हमारे समाज से वोट लेकर विधायक बने मगर हमारे समाज हित में कोई कार्य किया मगर 2018 में आए क्षात्राणि के रूप महिला विधायक ममता चंद्राकर क्षेत्र में वो कार्य कर दिखाया जो विगत 15 वर्षो भाजपा की सरकार नही कर पाए प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश की एव क्षेत्र में विधायक ममता चंद्राकर की विकास कार्य की कोई तुलना नहीं है मुख्यमंत्री भूपेश एव विधायक ममता हमारे समाज एव ग्राम के लिए बेहतर कार्य किए उनके कार्य शैली से हमारा समाज प्रभावित है आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एव ममता को वोट करेगी।
ग्राम अंतरिया निवासी गोल्डलिस्ट परमेश्वरी यादव साथी राष्ट्रीय सीनियर टार्गेट बाल नेशनल के गोल्ड विजेता परमेश्वरी ने का कहना की पिछले बार के नेशनल चैंपियन शिप में आर्थिक तंगी की वजह से वंचित रह गई थी पर इस बार पंडरिया विधायक दीदी ममता चंद्राकर से मदद मागने गई थी मुझे उम्मीद से ज्यादा मदद दीदी से मिली जिसके वजह से में नेशनल चैंपियन शिप में भाग ले पाई और गोल्ड मेडल जीत पाई वही मेरा बांगला देश में इंटरनेशन टार्गेट बाल चिपियनशिप के लिए में मेरा चयन हुआ है मुझे उम्मीद है की इस बार भी ममता दीदी मुझे सहयोग करेंगी उन्होंने कहा की विधायक पंडरिया ममता दीदी की क्षेत्र में कार्य सराहनीय है उन्होंने शिक्षा खेल एव बच्चो हित में विशेष कार्य कर रही है उन्होंने कहा इस बार मुझे मताधिकार मिलेगी और प्रथम वोट कांग्रेस एव ममता दीदी को करूंगी मैं चाहती हूं पुनः ममता दीदी को टिकट मिले व विधायक बने।
सरपंच प्रतिनिधि तेलियापनी लवकुमार पटेल छत्तीसगढ़ राज्य एव विधानसभा पंडरिया क्षेत्र की अंतिम छोर बसे ग्राम पंचायत तेलियापानी के सरपंच प्रतिनिधि लव कुमार पटेल का कहना है की हमारे वनांचल ग्राम पंचायत तेलिया पानी मध्यप्रदेश से सटे। हुए है उसके बावजूद पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर यहां की कई बार दौरा कर चुकी है एव काफी विकास कार्य करवा चुके है महिला विधायक होते हुए भी उनके अंदर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने एक जुनून है क्षेत्रवासी विधायक के कुशल व्यवहार के चलते काफी प्रभावित है विधानसभा के आखरी गांव होने के बावजूद छठी बरही शादी दशगात्र कार्यक्रम में निश्चित पहुंचते है आने वाले विधानसभा के चुनाव में विधायक ममता को हम लोग कड़ी मेहनत करके जिताने कोई कोरकसर नही छोड़ेंगे
क्षेत्रवासी के इस अपार समर्थन से अंदाजा लगाया जा सकता है विधायक ममता की लोकप्रियता की ग्राफ में अत्याधिक बढ़ोतरी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here