रायपुर में यूनिवर्सिटी का केंद्र खोलने का शांत नहीं हो रहा मामला, प्रदर्शन की खबर लगते ही बुलाई गई बैठक

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के अध्ययन केंद्र रायपुर में खोलने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. खैरागढ़ में शुक्रवार को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) का घेराव किया जाना था जिसकी यूनिवर्सिटी को भनक लगते ही देर शाम को क्षेत्रीय विधायक के साथ बैठक की सूचना डाल दी गई. खैरागढ़ के नगरवासियों ने खैरागढ़ विधानसभा की विधायक के सम्मान में घेराव किये जाने का कार्य्रकम स्थगित भी कर दिया.इधर यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक के बाद खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा मीडिया के सामने आई और कहा कि बैठक में प्रस्ताव रखा गया है कि खैरागढ़ की जनता नहीं चाह रही है कि यहां से स्टडी ऑफ कैंपस सेंटर रायपुर जाए वो नहीं जाएगा. लेकिन सबको बता देना चाहती हूं की ये प्रस्ताव पूर्व सीएम डॉ. रमन सरकार के कार्यकाल में विधानसभा में पारित हुआ था.

विधायक का बयान आते ही जवाब में भाजपा ने कहा कि अगर भाजपा के कार्यकाल के समय में प्रस्ताव पारित हुआ था तो आज तक स्टडी ऑफ कैंपस बना क्यों नहीं.इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव आर डी तिवारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह सामान्य बैठक है. इस संबंध में बैठक नहीं था. बैठक में कई मुद्दे थे जो सरकार के पास से आदेश आया था. इसको स्थगित रखा जाए, उसको विश्वविद्यालय ने स्वीकार किया है. खैरागढ़वासी अपनी एक ही मांग पर अड़े हुए हैं कि रायपुर में खुले अध्ययन केंद्र को बंद करें और तत्काल आदेश जारी कर आम जानता को सूचित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *