![](https://amrittimes.com/wp-content/uploads/2025/02/1002291871-792x1024.jpg)
मुंगेली। मुंगेली नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 01 राम गोपाल तिवारी वार्ड में संजय सिंह ठाकुर मतलब अपनेपन और वार्डवासियों के प्यार का नाम साधु को अपने 5 साल के काम पर भरपूर भरोसा है। वैसे तो संजय सिंह साधु के 2020 में वार्ड पार्षद के रूप में आने से पहले ही लोगों के लिए निःस्वार्थ सहयोग, वार्ड वासियों के हर दुख सुख में शामिल होना एक दैनिक दिनचर्या रही। रामगोपाल तिवारी वार्ड में लोगों की हर समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में भी रहा है। नि:स्वार्थ भावना से वार्ड वासियों की तकलीफों को दूर करने का जो पार्षद का वास्तविक दायित्व और कर्तव्य होता है उसे निभाने के बाद जनता के दरबार में जाने पर अगर कोई आरोप लांछन नहीं लगता है तो उसे यही माना जाता है कि 5 वर्ष का कार्यकाल पार्षद के रूप में हमारा बहुत अच्छा रहा। उक्त बातें कांग्रेस से 5 वर्ष तक पार्षद रहे वार्ड क्रमांक 01 राम गोपाल तिवारी वार्ड के प्रत्याशी संजय सिंह ठाकुर साधु ने कहा।
![](https://amrittimes.com/wp-content/uploads/2025/01/26janntpc-1-655x1024.jpg)
संजय सिंह ठाकुर साधु का कहना है कि जिस दिन से वह पार्षद का चुनाव जितने के बाद आज जब फिर जनता के दरबार में जा रहा हूं तो उसे किसी से आंख चुराने में या चेहरा छिपाने की जरूरत नहीं है। संजय सिंह ठाकुर साधु ने पार्षद के रूप में जो जिम्मेदारी जनता ने दी थी उस विश्वास को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए एक बार फिर से गर्व से सिर ऊंचा कर अपने लिए वोट मांगने जा रहे हैं। सही मायनों में ईमानदारी की राजनीति की असली परीक्षा जनता के दरबार में तो अभी होगी कि उन्होंने हमारे कार्य को अगर स्वीकार किया है तो निश्चित रूप से बिना किसी प्रलोभन या झांसे में आए वह हमें अपना समर्थन फिर से संजय सिंह ठाकुर के पक्ष में करेंगे।
संजय सिंह ठाकुर साधु ने बताया कि पिछले चुनाव मेरे लिए पार्षद के रुप मे पहली पारी थी पर इस 5 साल में वार्ड क्रमांक 01 मेरे लिए एक परिवार की तरह रहा है शिकवे शिकायतें तो चलते रहेंगे पर चुनाव के इस दौर में मुझे पूरा विश्वास है कि वार्ड 01 का मेरा अपना पूरा परिवार मेरे पक्ष में अपना समर्थन देगा।