नजूल की जमीन पर रंगदारी,बलात कब्जा करने वाले पर बिना कार्यवाही कराया गया अतिक्रमण से मुक्त…

लोकप्रिय समाचार पत्र नवभारत ने 19 अगस्त के अंक में प्रमुखता से लगाई थी खबर

मुंगेली। कलेक्टर के बंगले और कलेक्टोरेट परिसर से कुछ ही दूर बाहुबलियों द्वारा करोड़ो रूपये की सरकारी नजूल जमीन हड़पने का प्रयास किया गया।बावजूद जिला प्रशासन मूकदर्शक मुद्रा में रहा। ग्रामीणों एवं जन आक्रोश के बाद इस खबर से कुम्भकर्णीय नींद में सोई जिला प्रशासन को जगाने का काम लोकप्रिय समाचार पत्र नवभारत ने किया। नवभारत ने प्रमुखता से नजूल जमीन हड़पने की साजिश का पटाक्षेप किया तब कहीं जिला प्रशासन ने मौके पर जाकर बाहुबलियों के चंगुल से मुक्त तो किया मगर रंगदारी से बलात कब्जा कर रहे लोगों पर कार्यवाही ना करते हुए पर्दा ढाकने का काम किया गया। बहरहाल ग्राम पंचायत करही, देवरी के सरहद की यह नजूल भूमि को मुक्त कर सूचना संदेश भी चस्पा कर दिया गया है। अब देखने लायक बात यह भी है कि उक्त बहाल हुई जगह में जिला प्रशासन क्या उपयोग में लाती है या फिर कोई नया बाहुबली खुले प्लाट में कब्जे की कोशिश में कामयाब होगा। मुक्त हुई नजूल की जमीन पर अभी भी अनेक सफेदपोश लोगों की नजर लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *