नक्सल इलाकों में तैनात मतदान कर्मियों का सोशल मीडिया में दर्द छलका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां कर रही है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी इसके लिए जुटा हुआ हैं. इसी बीच नक्सल इलाकों में तैनात मतदान कर्मियों का सोशल मीडिया में दर्द छलका है. उन्होंने चुनाव लड़ने और उसमें जीतने वाले प्रत्यशियों से उनके साथ कुछ अनहोनी होने की स्थिति में उनके बाद परिवार के साथ न्याय करने की बात कही है. इसका एक पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.नक्सलियों द्वारा प्रेस नोट जारी कर मतदान कर्मियों को मतपेटी और सुरक्षा बल के जवानों के साथ उनके आधार वाले इलाके में प्रवेश न करने की चेतावनी के बाद मतदान कर्मियों ने न सिर्फ नक्सलियों को पर्चे का जवाब दिया है, बल्कि राजनैतिक दलों के उन तमाम प्रत्याशियों से भी मार्मिक अपील करते हुए फेसबुक और सोशल मीडिया पर लिखा है कि– कल जाना है और जाएंगे, हमारे लिए फरमान भी किया गया है कि आप EVM मशीन और पुलिस कर्मियों के साथ न आवें, क्या ये संभव है? हम मजबूर है हम प्रसासन के आगे नतमस्तक हैं, हम कुछ नहीं कर सकते, निवेदन है जीते हुए प्रत्यासी से की अगर हम कुछ हो जाता है तो हमारे परिवार के साथ पूरा पूरा न्याय किया जाए. उनको पूरा पैसा दिलवाएं और उन्हें अनुकम्पा भी दिलाएं. हम कल जा रहे हैं, अपना कर्तव्य पूरा करने आप लोगों के लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *