मुंगेली। सप्ताह भर के भीतर जिले में लगातार दो बार भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला प्रशासन का होम वर्क कंप्लीट नही दिखाई दे रहा है। विपक्षी दल के विधानसभा क्षेत्र में होने वाले भेंट मुलाकात में कुछ विपक्षी जनप्रतिनिधियों द्वारा मौका मिलने पर क्षेत्र में व्यापक मात्रा में हो रहे भ्रस्टाचार, विकास कार्यो की धीमी रफ्तार व अपनी नई मांग लेकर मिल सकते है। मगर पिछली दफा पानी के संकट के चलते भेंट मुलाकात कार्यक्रम सामान्य ढंग से हो गया मगर मुंगेली जिले जहां सम्पूर्ण विधानसभा में सत्ता पक्ष का नेतृत्व न हो विपक्षी दलों के विधायक है ऐसे में भेंट मुलाकात में सराहना के साथ आलोचना भी झेलनी पड़ सकती है।
इधर सब तैयारियां के बीच जिला प्रशासन कुछ चिन्हांकित लोगो को मीडिया विज्ञापन के माध्यम से महिमामंडन का ठेका दिया है ऐसे में कुछ मीडिया के लोग भी भेंट मुलाकात अथवा अलग से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समय मिलने इनसाइड रियल फैक्ट बताने की भरपूर कोशिश करेंगे।