बालोद/कवर्धा/मारवाही/जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ में एसटी आरक्षण 12 फीसदी आरक्षण घटाए जाने के विरोध में आदिवासी समाज मंगलवार को सड़क और रेल मार्ग को जाम कर दिया।
प्रदेशव्यापी आंदोलन में बालोद और कबीरधाम जिले में भी आदिवासियों ने सड़क और रेल मार्ग धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
दल्लीराजहरा का मानपुर चौक जाम
आरक्षण घटा देने से नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग मानपुर चौक को भी जाम कर दिया है। समाज के लोग ने रेल मार्ग धरने पर बैठ गए है। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश में लगे हैं। प्रदर्शनकारी तुलसी मरकाम और तुकाराम कोर्राम का कहना है कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।