लोरमी। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी में हनुमंत चरित्र कथा का आयोजन किया गया। जिसमे कथा वाचक पंडित अक्षत शर्मा ने हनुमान जी के चरित्र से बच्चों को संस्कार देने की बात कही । कथा में भागवताचार्य रामा शर्मा ,नितेश पाठक ,प्रशांत शर्मा नरेंद्र खत्री संतोष साहू मनीष त्रिपाठी अशोक साहू संजय राजपुत शैलेंद्र सलूजा उपस्थित रहे ।कथा का संचालन संतोष निषाद जी ने किया।
सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी में त्रिदिवसीय (23,24,25 दिसम्बर समय 3बजे से संगीतमय हनुमंत चरित्र कथा का आयोजन किया गया। जिसमे कथा वाचक पंडित अक्षत शर्मा ने हनुमान जी के चरित्र से बच्चों को संस्कार देने की बात कही तथा कथा में बच्चो को लाने का विशेष आग्रह किया..बच्चों को उनके लक्ष्य के साथ पढ़ाई में किस तरह आणि सफलता को पाने कैसे प्रयास मेहनत करें इस विशेष विषय पर कथा पं अक्षत शर्मा के द्वारा बताई जा रही है। सफलता पाने के लिए जिस तरह भगवान हनुमान के कथाओं के माध्यम से सिखाया जा रहा है.. पहली बार स्कूली बच्चों के लिए हो रहे ऐसे आयोजन को लेकर सभी मे भारी उत्साह है दो दिनों की कथा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सहित महिलाऐं व नागरिक शामिल होकर कथा श्रवण कर रहे हैं। भागवताचार्य रामा शर्मा,नितेश पाठक ,प्रशांत शर्मा संतोष साहू फौजी भाई, मनीष त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत,अशोक साहू संजय राजपुत,शैलेंद्र सलूजा मनहरण राजपुत जय जय राम राजपुत श्रवण राजपुत सहित श्रीराम कथा आयोजन समिति व सरस्वती शिशु मंदिर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।कथा का संचालन संतोष निषाद ने किया।अंतिम विश्राम दिवस रविवार में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचेंगे।