Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों का रुट हुआ डायवर्ट, घर से...

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों का रुट हुआ डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख ले लिस्ट कही आपकी ट्रेन तो नहीं शामिल

97
0

बिलासपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं | इसी कड़ी में अधोसंरचना विकास हेतु पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के चात्रा-मुरारई सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-दिनांक 26 दिसम्बर 2023 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का मार्ग होकर रवाना होगी ।दिनांक 23 व 30 दिसम्बर 2023 को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नईफरक्का-अजीमगंज-कटवा-बांडेल-हावड़ा-अंदुल-खड़गपुर मार्ग होकर रवाना होगी ।देरी से रवाना होने वाली गाड़ी:-दिनांक 23 व 30 दिसम्बर 2023 को माल्दा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से दो घंटे देरी से रवाना होगी ।17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मध्य किया जाएगा | इसी प्रकार पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा स्टेशन में वॉशिंग पिट लाइन रिमाडलिंग कार्य के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मध्य किया जाएगा | दिनांक 16 व 19 दिसम्बर 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, बरौनी स्टेशन में समाप्त होगी तथा बरौनी-दरभंगा के मध्य रद्द रहेगी | इसी प्रकार दिनांक 19 व 22 दिसम्बर 2023 को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बरौनी स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा दरभंगा-बरौनी के मध्य रद्द रहेगी |विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधारेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |विवरण इस प्रकार है –1, गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा हावड़ा से 18 व 19 दिसम्बर 2023 को तथा सीएसएमटी से 19 व 20 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी ।

2, गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा इंदौर से 19 दिसम्बर 2023 को तथा पुरी से 21 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here