आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जो सेवा करती हैं वो मानवता की सेवा है- शैलेष पांडेय

बिलासपुर में बनेगा आंगनबाड़ी भवन विधायक निधि से 10 लाख रुपए की स्वीकृति

बिलासपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रार्थना सभा कक्ष में महिला सम्मान 2023 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर विधायक शैलेष पांडेय शामिल हुए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यकर्ता, सहायिका एवं सक्रिय महिलाओं का सम्मान किया गया वहीं विभाग से सेवानिवृत्त हुई महिलाओं को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं कि सेवा अनमोल है। आप सभी जो सेवा करती हैं वो मानवता की सेवा है। मैं पूरी जनता की ओर से आपका आभार व्यक्त करता हूं। लाकडाउन में जो आपने मानवता की सेवा की, वो अभूतपूर्व है। आप लोगों को जोखिम उठाते हुए भी अस्पताल ले गईं। हमने कठिन परिस्थितियों में भी काम किया, पूरे देश में जब यह बीमारी फैली आपने आगे आकर सेवा की आपके साहस की मैं हृदय से प्रशंसा करता हूं। छत्तीसगढ़ में जो कुपोषण से हमने लड़ाई की उससे कुपोषण घट रह गया। इसमें आप सभी का बड़ा योगदान है।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी तारकेश्वर सिन्हा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सक्रिय महिला उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *