मुंगेली मुख्य डाकघर की व्यवस्था चरमराई, लोग जमा पैसे लेने काट रहे चक्कर

मुंगेली। पूरे राष्ट्र में कहां जाए तो प्रबुद्ध वर्ग व खासकर छोटे छोटे कस्बो या गांव में डाकघर का आज भी एक अपना अलग महत्त्व व विश्वास है मगर मुंगेली डाकघर इन दिनों अब अपनी लचर व्यवस्था के चलते निवेशकों, ग्राहकों को संतुष्ट नही कर पा रहा है। अब लोग डाकघर में भी कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते परेशान नजर आ रहे हैं। मुंगेली शहर में जमींदार,इज्जतदार,कुछ महिलाओं ने अपने धन संचय की अच्छी निवेश के सोंच के साथ मुंगेली डाकघर में पैसा डालना उचित समझा मगर क्या पता था कि स्वर्गीय आत्माओं के निवेश की रकम के लिए अब नामित पक्षकारों को मुंगेली डाकघर, अभिकर्ता अथवा दलालों के चक्कर काटने मजबूर होना पड़ रहा है। उसके बावजूद डाकघरों में भस्मासुर की तरह बैठे अधिकारियों के कानों में जूं नही रेंग रही है।

ताजा उदाहरण मुंगेली के एक नामी इज्जतदार परिवार की महिला की जमा रकम निकालने में परिजनों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। दानवीर,धर्मवीर की नगरी मुंगेली में संबंधित स्वर्गीय महिला की जमापूंजी करोड़ो में थी या लाखों में परिवार लोकलाज के कारण स्पष्ट नही कर रहा है,मगर किसी परिवार को जब डाकघर जैसे विश्वसनीय संस्थान से ऐसी अव्यवस्था से गुजरना पड़े तो आमजनमानस को क्या क्या परेशानी झेलनी पड़ती होगी इसका अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *