
बिलासपुर। भाटिया फ्यूल्स की ओर से फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आयोजित रास डांडिया में शुक्रवार को अंतिम दिन बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री देसी बॉयज फेम चित्रांगदा सिंह ने शहरवासियों के साथ गरबा गीतों में रास डांडिया का लुत्फ उठाया. उन्होंने बिलासपुर शहर की जमकर तारीफ की और दर्शकों के साथ डांडिया में झूमते हुए कहा कि सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया. चित्रांगदा ने प्रिंस भाटिया की तारीफ करते हुए कहा कि भाटिया फ्यूल्स के रास डांडिया में ऐसा लग रहा है कि पूरा शहर आज डांडिया खेलने के लिए यहां उमड़ पड़ा है. अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए युवतियों में होड़ मची रही. कल रास डांडिया में भाग लेने वाले सभी डांस ग्रुप आकर्षक परिधान में नजर आए. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रिंस भाटिया की तारीफ करते हुए कहा कि भाटिया फ्यूल्स की ओर से पिछले कई सालों से रास गरबा का यह बड़ा आयोजन किया जा रहा है. नवरात्रि पर्व पर हम सब देवी मां की आराधना भी करते हैं और रास गरबा में शहर के सभी लोगों की भागीदारी होती है. विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए युवाओं के साथ यहां पर रास गरबा में झूमें. महापौर रामशरण यादव ने भी नवरात्रि पर्व की सभी को बधाई दी और रास डांडिया के आयोजन की तारीफ की.कार्यक्रम में भाटिया ग्रुप के अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया, विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, प्रवीण झा, सुनील गुप्ता, प्रियंक परिहार, सुनील कुकरेजा, सतनाम खनूजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुबोध हरितवाल, अविनाश सेठी, सीमा धिृतेश, स्वप्निल शुक्ला, वरूण सिंह और विशाल सिंह ने देवी मां की पूजा अर्चना कर रास डांडिया का शुभारंभ किया.



