कवर्धा कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम धमकी भरा मेल मिला है। मेल में आज दोपहर 2:30 बजे तक कलेक्ट्रेट को उड़ाने की चेतावनी दी गई है।





मेल में कलेक्ट्रेट परिसर में आईईडी (IED) विस्फोटक लगाए जाने का भी उल्लेख किया गया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की बम निरोधक दस्ते (BDS) की टीम पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की बारीकी से जांच कर रही है।
फिलहाल प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है, और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।