गूगल मैप में आया ये नया फीचर, रास्ते में कौन-कौन सी दुकानें आएंगी यह भी बताएगा, जानें कब से म‍िलेगा यह फीचर?

New feature of Google Map:  गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए नई सुविधाओं की घोषणा की, जिसमें स्थलों के आधार पर स्थान ढूंढने के लिए एड्रेस डिस्क्रिप्टर भी शामिल है। अब गूगल मैप्स यूजर्स को आस-पास के रेस्तरां और कैफे के बारे में जानकारी म‍िलेगी। यह नया फीचर लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन पैदल यात्रियों के लिए दिशानिर्देश और दूरी मार्कर प्रदान करेगा। यह नया फीचर लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन पैदल यात्रियों के लिए दिशानिर्देश और दूरी मार्कर प्रदान करेगा। भारत में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए ईंधन-कुशल रूटिंग सुविधा शुरू की जाएगी। गूगल वास्तविक समय के ट्रैफि‍क डेटा और सड़क की ऊंचाई के आधार पर ईंधन और उत्सर्जन को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करता है। यह सुविधा‘गूगल मैप्स’ अगले साल की शुरुआत में ही दे देगा। इसके लिए उसने इसे ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ का नाम दिया है। बता दें यह सुविधा अगले साल की शुरुआत में पूरे भारत में लॉन्च की जाएगी। यह गूगल द्वारा भारत से शुरू की जाने वाली पहली वैश्विक सेवा होगी। इसके तहत मैप का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति द्वारा शेयर की गई लोकेशन के सबसे पास के ‘लैंडमार्क और वहां से लोकेशन की दिशा का पता चल सकेगा। डेनियल ने ‘स्ट्रीट व्यू’ नेविगेशन की शुरुआत की घोषणा की जो पैदल चल रहे यूजर्स के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों या मार्गों के वास्तविक ऑनलाइन चित्र दिखाएगी और इसके साथ ही जनवरी 2024 से भारत के 15 शहरों में ‘लेंस इन मैप्स’ की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि पैदल चलते समय उनके मार्ग में कौन की दुकानें या अन्य प्रतिष्ठान पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *