रायपुर/ छत्तीसगढ़ में GST अफसरों से बदसलूकी करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर छापा पड़ा है। यह छापा स्टेट GST की टीम ने मारा है। इससे पहले महिला अफसर को मंत्री का नाम लेकर धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ। इसमें एक कारोबारी सरकार बनाने और ओपी चौधरी को फोन करने की बातें कह रहा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ये ऑडियो जारी किया। साथ ही लिखा है कि, सुनिए मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री के करीबी लोग किस कदर अहंकार के नशे में चूर हैं। अपना कर्तव्य निभा रही महिला GST अधिकारी को झूठे मामले में फंसाने तक की दे रहे। इसीलिए तो हम पूछ रहे हैं की ‘सरकार कौन चला रहा है?’
क्या है ऑडियो में-
कांग्रेस की पोस्ट में दावा किया गया है कि किसी योगेश कमर्शियल कंपनी का कारोबारी महिला GST अफसर रितु सोनकर को धमकी दे रहा है।
- कारोबारी- ऊपर कंप्लेंट कर दूंगा ओपी चौधरी से पूछ लेना, फोन करूं क्या ?
- महिला अफसर- सॉरी..आप नाराज मत होइए।
- कारोबारी- हां सॉरी कहना पड़ेगा, मेरी फर्म में परमिशन लेकर आई हैं क्या? कमिश्नर से मेरी बात करवाइए।
- महिला अफसर- उन्होंने ही मुझे भेजा है।
- कारोबारी- लेटर दिखाइए आप कि विजिट करने की बात कह रही हैं ? कानून आपसे अधिक पता है मुझे, एसीबी को बुलवाकर कार्रवाई करवा दूंगा?
- महिला अफसर- बहुत से फॉर्म वालों ने जानकारी गलत दी है। इसलिए चेक कर रहे हैं। मैं अपनी अथॉरिटी का लेटर भी आपको दिखा दूंगी।
- कारोबारी- सरकार हमने बनाई है कैसे बोल दिया आपने कि फर्म चालू नहीं है, जब मैं आपको हिंट दिया कि सरकार हमने बनाई है, आपको समझना चाहिए, मैं कह दूंगा कि सोनकर मैडम 1 लाख की डिमांड कर रही हैं।
- महिला अफसर- मैंने तो ऐसा कुछ नहीं कहा।
- कारोबारी- तो फिर आपने कैसे कह दिया कि फर्म चालू नहीं है।
- महिला अफसर- ठीक है नाराज मत होइए मैं बस जगह देखकर फोटो खींचना चाहती हूं।
(इतनी बातचीत के बाद वायरल ऑडियो बंद हो जाता है)
अफसर छापे के दौरान जांच पड़ताल कर रहे।
कमिश्नर ने कहा- ये सरकारी काम में बाधा
मामले में दैनिक भास्कर ने स्टेट GST कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा से बात की। उन्होंने बताया कि, ऑडियो में महिला अधिकारी ने कोई पैसे नहीं मांगे हैं, कारोबारी ने गलत तरीके से बात की है। हम जांच कर रहे हैं, क्योंकि सरकारी काम में बाधा डाली गई है। हम एक्शन लेंगे।
अब छापा पड़ा, FIR भी हुई
दरअसल, जीएसटी विभाग की ओर से बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। विभाग के निर्देश पर निरीक्षकों की ओर से रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल, गुढियारी के मुनीश कुमार शाह और मेसर्स श्री जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन, दलदल सिवनी के राहुल शर्मा के खिलाफ एक्शन हुआ है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने पड़ताल की और जीएसटी अधिनियम का पालन नहीं करने पर शुक्रवार को दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जब्ती की कार्रवाई की गई। साथ ही विभाग की ओर से शासकीय काम में बाधा पहुंचाने और अधिकारियों को धमकाने पर FIR भी दर्ज कराई गई।
रायपुर में एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर सेंट्रल GST ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के शक में छापेमारी की गई है। कंपनी के दफ्तर में जीएसटी अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। सेंट्रल जीएसटी की टीम के अधिकारी चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे हैं।