रायपुर। भारतीय रेलवे ने देशभर में कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 130 ट्रेनें भी शामिल हैं। बीते कुछ वर्षों से अक्टूबर में ट्रेनों के समय में लेकिन इस बार बदलाव किया जाता था, नए साल से बदलाव होगा। विभिन्न मंडलों व जोन में लगातार चल रहे पटरियों के काम का लाभ अब यात्रियों को नई समय- सारिणी से मिलेगा।
बता दें कि, लंबी दूरी की कई ट्रेनों का समय बदला गया है, जो अब 5 से 20 मिनट पहले रायपुर, बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन अब और भी तेज रफ्तार से दौड़ेगी, जिससे यात्रियों का समय भी बचेगा। बता दें कि 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 गाड़यों को 1 जनवरी से नियमित नंबर से चलाया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को 1 मार्च से सुपरफास्ट बनाया जा रहा है। इससे यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
पटरियों को किया अपग्रेड
सालभर जोन में भी पटरियों को अपग्रेड करने का काम चला है, जिसका लाभ अब यात्रियों को मिलने लगेगा। पूरी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक समेत मुंबई मेल एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम, गीतांजली एक्सप्रेस समेत दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए रायपुर से दुर्ग व गोंदिया जाने में 5 से 15 मिनट का समय यात्रियों का समय 1 जनवरी से बचेगा। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी अब समय से पहले स्टेशन पहुंचना होगा। बता दें कि तीसरी लाइन का काम पूरा होने के साथ रेलवे ने जोन में एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए पटरियों को अपग्रेड किया है, जिससे ट्रेनें अब और तेज रफ्तार से चलेंगी।