छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 61वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित देश के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। जिसके लिए सीएम ने PM मोदी और अमित शाह का आभार जताया है।





सीएम ने X में लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और दयालु शब्दों के लिए हृदय से आभार। आपका दूरदर्शी नेतृत्व मुझे छत्तीसगढ़ की प्रगति और समृद्धि के लिए अथक परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करता है। आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, आपकी हृदयस्पर्शी शुभकामनाओं के लिए आभार। आपके मार्गदर्शन में हमारा छत्तीसगढ़ संवर रहा है, निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। पुनः सादर आभार!