Aaj ka Panchang 14 February 2024: आज 14 फरवरी 2024, दिन बुधवार है। साथ ही आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। पंचमी तिथि दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी आज बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर विधिपूर्वक मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहुकाल के विषय में।माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि समाप्त – 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट परनक्षत्र – रेवतीऋतु – शिशिरचन्द्र राशि – मीनसूर्योदय और सूर्यास्त का समयसूर्योदय – सुबह 07 बजकर 02 मिनट परसूर्यास्त – शाम 06 बजकर 05 मिनट परचंद्रोदय – सुबह 09 बजकर 53 मिनट परचंद्रास्त – रात्रि 10 बजकर 10 मिनट परशुभ मुहूर्तब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 18 मिनट से 06 बजकर 09 मिनट तकविजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 27 मिनट से 03 बजकर 12 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 33 मिनट तकअशुभ समयराहुकाल – दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से 01 बजकर 59 मिनट तकगुलिक काल – दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तककंटक काल- सुबह 04 बजकर 41 मिनट से 05 बजकर 25 मिनट तकदिशा शूल – उत्तरताराबलअश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवतीचन्द्रबल
वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन