


मुंगेली। जिले के फायर ब्रांड टीवी पत्रकार प्रशांत शर्मा का जन्मदिन प्रेस क्लब परिसर में धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने जैसे ही केक काटा वहां मौजूद लोगों ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान मौजूद पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।






पत्रकारिता में प्रशांत शर्मा की सबसे बड़ी ताकत उनके स्पष्ट एवं सीधे सवाल पूछने के तरीके के साथ साथ जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य, अपराजेय योद्धा,विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने टीवी पत्रकार प्रशांत शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही पत्रकारों को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में आज के युवा पत्रकारों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। ईश्वर प्रशांत को दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे।
पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाला प्रशांत शर्मा को उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रत्यक्ष के अलावा सोशल मीडिया में भी खूब स्नेह व समर्थन मिला। प्रशांत शर्मा के चाहने वाले और शुभचिंतक उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और संदेश भेजकर उनके योगदान के प्रति सम्मान और प्रशंसा की।
इस खास मौके पर प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा, प्रेस क्लब के जय कुमार ताम्रकार,सुशील शुक्ला,सुनील पाठक, स्वतंत्र तिवारी सहित पत्रकार रवि शुक्ला,अलीम,नईम, प्रीतेश आर्य,असीम रोमी अग्रवाल सहायक जनसंपर्क अधिकारी सोनू चंद्राकर सहित तमाम पत्रकारों ने शिरकत की।
“amrittimes.com” परिवार की तरफ से भी टीवी पत्रकार प्रशांत शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं।