रिटायर्ड टीआई के दबाव में लूटपाट,मारपीट की नही लिखी गईएफआईआर, जरहागांव थाने का है मामला

प्रधानमंत्री के सभा मे लगी रिटायर्ड टीआई के बस ड्राइवर ने दिया मारपीट, लूटपाट की घटना को अंजाम

मुंगेली। प्रधानमंत्री के आज मुंगेली आगमन पर लगी बस के ड्राइवर ने बरेला के प्रतिष्ठित व्यापारी आनंद कुमार अग्रवाल के कार को ओवरटेक करते हुए क्षतिग्रस्त किया बाद में जब बस ड्राइवर को रोका गया तब बस ड्राइवर और बस में सवार लोगों द्वारा व्यापारी आनंद अग्रवाल से मारपीट कर 48 हजार नगद रकम,सोने की चैन व ब्रेसलेट भी लूट ली गई। उक्त पूरी जानकारी पीड़ित पक्ष आनंद अग्रवाल द्वारा अपने लिखित आवेदन में दी गई है। इस घटना से आनंद अग्रवाल के हथेली, उंगलियों में गंभीर चोंट के उपचार बाद जव पीड़ित व्यापारी आनंद अग्रवाल द्वारा जरहागांव थाने पहुंच मारपीट, लूटपाट की रिपोर्ट लिखानी चाही तब एक रिटायर्ड टीआई जो स्वयं बस का मालिक भी है उसके दबाव में रिपोर्ट नही लिखी गई। घटना के बाद भयभीत व्यापारी व बरेला के लोगों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तब संपर्क नही हो पाया। देर शाम पुनः पहुंचे लूटपाट, मारपीट के शिकार व्यापारी को जरहागांव थाना प्रभारी ने सामान्य मारपीट के ही रिपोर्ट लिखाने कहा गया जब पीड़ित पक्ष ने तर्कसंगत साक्ष्य संगत लूटपाट होने की जानकारी दी गई तब थाना प्रभारी ने लूटपाट की एफआईआर लिखने से इंकार कर दिया।

बताया जा रहा है रविराज बस का मालिक एक रिटायर्ड टीआई है जिसके दबाव से ही पीड़ित पक्ष आनंद कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट नही लिखी गई। और चुनाव आचार संहिता के समय इतने गंभीर अपराध होने के बावजूद बस ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर नही लिखा गया। घटना के बाद से बस ड्राइवर व बस में बैठे लोंगो ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से लौटने के बाद खूब मारपीट कर माहौल खराब करने की कोशिश की मगर पुलिस प्रशासन मूकदर्शक मुद्रा में ही रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *