बिलासपुर/ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल के विस्तार पर बिलासपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि बिलासपुर से अमर अग्रवाल को मंत्री बनाया जाएगा। तोखन साहू ने कहा कि प्रदेश में मंत्रीमंडल का शानदार परफार्मेस है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने साहू समाज की आराध्य देवी पर डाक टिकट जारी करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने बिलासपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कि देश भर से समाज के लोगों ने भक्त माता कर्मा के नाम पर डॉक टिकट जारी करने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और 15 दिन के भीतर ही डॉक टिकट जारी कर दिया गया।