बिलासपुर/ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने एक टेबल बुक का आज विमोचन किया। वर्ष 2025 के इस टेबल बुक सह कलेंडर में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर और वरिष्ठ पत्रकार शिरीष डामरे की खींची हुई तस्वीर लगाई गई हैं। टेबल बुक में चार ऐसी चिड़ियों की दुर्लभ तस्वीर है, जिसमें रिसर्च के लिए टैग लगाई गई है। इनमें से एक लेजर सेंड फ्लोवर जिसमें मुंबई में टैग किया गया था। दूसरा बार हेडेड गुज है, जिसे मंगोलिया में टैग किया गया था जो हिमालय पार करके बिलासपुर पहुंची थी। तीसरा यूरेशियन विंब्रेल है, जिसे मेडागास्कर के आइसलैंड में टैग किया गया था। जो सात समुंदर पार करके बेमेतरा पहुंची थी। इस पक्षी में जीपीएस लगा हुआ था। चौथी बर्ड सवाई माधोपुर से खींची गई थी जिसका नाम इंडियन स्कीमर है। इसे चंबल में टैग किया गया था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की दुर्लभ पक्षियों की फोटो लगी है।