रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजीव भवन में पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए लंबी बैठक कर रही है। राजीव भवन के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा है। कार्यकर्ता तैश में दिख रहे हैं। टिकट वितरण को लेकर नाराज कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में हंगामा कर रहे हैं।
बता दें कि बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद हैं। पार्टी के सीनियर नेता कार्यकर्ताओं को समझाने में लगे हैं।
कार्यकर्ताओं की नाराजगी और हंगामा को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष, महापौर उम्मीदवारों की लिस्ट इस बैठक में देर रात तक जारी की जा सकती है। शेष पार्षदों के लिए प्रत्याशियों की सूची कल सुबह तक सूची जारी होगी।