वय वंदन योजनाः वरिष्ठ नागरिकों के सेहत की सरकार ने ली सुध, 5 लाख तक दी जा रही विशेष स्वास्थ्य सहायता

बिलासपुर/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए देश के सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् विशेष स्वास्थ्य सहायता दी जा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बुर्जुगों को दी जा रही आयुष्मान वय वंदन कार्ड के माध्यम से उन्हें 5 लाख रूपए की चिकित्सा सहायता मिल रही हैं। जिले के पेंशनर्स कल्याण संघ के सदस्यों ने इस योजना को वरदान बताया है, व प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

      छत्तीसगढ़ प्रगतिशील  पेंशनर्स कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री जानकी प्रसाद शुक्ला ने कहा कि पहले आयुष्मान कार्ड में केवल 50 हजार तक की स्वास्थ्य सहायता एपीएल परिवारों को मिलती थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संवेदनशील पहल से अब वरिष्ठ नागरिकों को अब 5 लाख रुपए तक की विशेष स्वास्थ्य सहायता मिल रही है। यह योजना हम जैसे 70 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी लाभदायक हैं। इस उम्र में स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता हैं, ऐसे में इस योजना से वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही हैं। उन्होंने प्रदेश में योजना के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
      पेंशनर्स संघ के सचिव श्री रामायण प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उनकी आयु 73 वर्ष हैं और उनका आयुष्मान कार्ड बन चुका हैं, उन्होंने कहा कि देश में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए शुरु हुई यह योजना बेहद उपयोगी हैं। योजना से वरिष्ठ नागरिकों में उत्साह हैं, और उनकी स्वास्थ्य संबंधी चिन्ता अब समाप्त हो गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया। 
      पेंशनर्स संघ के सदस्य श्री दाऊराम अवस्थी ने कहा कि उनकी आयु 77 वर्ष हो चुकी हैं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कते होती हैं, सरकार द्वारा दी जा रही 5 लाख तक की विशेष स्वास्थ्य सहायता से अब उन्हें राहत मिलेगी और परिवार भी अब चिन्ता मुक्त होगें। श्री अवस्थी ने कहा कि सरकार की यह संवेदनशील पहल बुर्जुगों के लिए वरदान हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से वरिष्ठ नागरिकों में हर्ष व्याप्त हैं।
      उल्लेखनीय हैं कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वय वंदन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं साथ ही घर-घर जाकर भी कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकी लोक सेवा केन्द्र (च्वाईस सेंटर), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक केन्द्र में जाकर भी निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। योजना के विषय में अधिक जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *