दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम दल को उपाध्यक्ष संजीत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले से स्व सहायता समूह दल रवाना

समूह की महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार समर्पित: संजीत बनर्जी

मुंगेली। प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण, आयोपार्जन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समूह की महिलाओं को अन्य राज्यों के सफलतापूर्वक कार्य कर रहे स्वसहायता समूहों के क्रियाकलापों के अध्ययन हेतु 5 से 7 मई तीन दिवसीय दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है. जिसके तहत जिले से 200 महिलाओं की टीम को उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री संजीत बनर्जी जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर अमरकंटक, गोरखपुर, मूसामुंडी हेतु रवाना किया. संजीत बनर्जी जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भ्रमण पर ले जाई गई महिलाओं के अनुभव तथा उनकी आवश्यकता के आधार पर प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को दिशा दर्शन कार्यक्रम अंतर्गत महिलायें उनसे प्रेरणा लेकर, अनुभव से सीखकर आयोपार्जन गतिविधियों में सम्मिलित हो सकेंगे. बनर्जी जी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, महतारी जतन योजना, पोषण वाटिका, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित किया जा रहा है. गौठान एवं रीपा योजना के माध्यम से आज स्वसहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की गई है. इस अवसर पर पर्यवेक्षक विभा मसीह, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण सहित स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *