मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक सरकारी स्कूल में शिक्षा का मंदिर उस समय अखाड़ा बन गया जब स्कूल के प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच जमकर मारपीट हो गई.






यह मामला मध्य प्रदेश के खरगोन में एकलव्य आदर्श स्कूल का है, जो राजधानी भोपाल से करीब 300 किलोमीटर दूर है, जहां मेनगांव की महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक छात्रों के सामने ही एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचते हुए धक्का-मुक्की करती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में प्राचार्य प्रवीण दहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच जमकर हाथापाई होती दिखाई दे रही है. इस बीच दोनों एक दूसरे को थप्पड़ जड़ते हुए बाल खींच रही हैं. यही नहीं मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करते हुए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल भी कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे प्राचार्य ने लाइब्रेरियन का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसे दीवार में धक्का भी दे मारा. मिली जानकारी के मुताबिक, इस लड़ाई झगड़े के बाद कलेक्टर के आदेश पर सहायक आयुक्त ने प्राचार्य और शिक्षिका लाइब्रेरियन को हटाकर एसी कार्यालय में अटैच कर दिया है.