Home Uncategorized मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम : साव बोले- मतदाताओं ने ऐतिहासिक जीत दिलाई है…उनका...

मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम : साव बोले- मतदाताओं ने ऐतिहासिक जीत दिलाई है…उनका सम्मान किया जाएगा

38
0

रायपुर/ भाटापारा विधानसभा में होने वाले मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि, क्षेत्र और प्रदेश के मतदाताओं ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाई है। इसके लिए मतदाताओं का सम्मान की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत हम सब मतदाता अभिनंदन समारोह भाटापारा विधानसभाओं में दोपहर 1:30 बजे कर रहे हैं। बता दें, उपमुख्यमंत्री अरुण साव लोरमी और मुंगेली दो विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कई नेता क्षेत्र में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम करेंगे।

5 साल में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा की थी

रायपुर में हुए कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली कांड पर कांग्रेस के कानून व्यवस्था में सवाल उठाने को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने 5 साल में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा की थी। कानून व्यवस्था का हाल और प्रशासनिक अजरकता की थी। आंकड़े देखेंगे तो आपको स्पष्ट होगा कि, पिछले 7 महीनों में अपराध में कमी आई है। आने वाले समय में मजबूती से कार्रवाई की जाएगी और छत्तीसगढ़ में कानून का राज होगा। वहीं गैंग के सक्रिय होने को लेकर कहा कि, इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है। उच्च अधिकारी संपर्क में है, जांच जारी है। गोली कांड में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here