झंझारपुर– तीसरे चरण में बिहार के 5 सीटों (मधेपुरा,अररिया, खगड़िया,झंझारपुर और सुपौल) में वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 46.69% वोटिंग हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा सुपौल में 48.36 फीसदी वोट पड़े हैं। सबसे कम झंझारपुर में 42.94 फीसदी मतदान हुआ है।
सुपौल के माधोपुर पंचायत बूथ नंबर 212 पर 115 साल की नसीमा खातून ने मतदान किया। मतदान के लिए लेकर आए उनके बेटे मोती अहमद ने बताया कि वोटिंग को लेकर वह सुबह से उत्साहित थीं। खगड़िया के बैलदोड़ स्थित कात्यानी मंदिर के पास कोसी दियारा में घोड़े से पारा मिलिट्री फोर्स ने पेट्रोलिंग की। ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
वोटिंग के दौरान सुपौल में बूथ नंबर-154 पर पीठासीन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार की मौत हो गई है। डॉक्टर हार्ट अटैक से मौत की आशंका जता रहे हैं। वहीं अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में पेचैली मतदान केंद्र पर तैनात होमगार्ड जवान की भी मौत हुई है।