मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं डिप्टी सीएम अरुण साव की मंशानुरूप अनुभव पहल वार्ड चलो अभियान के तहत आज रायपुर रोड स्थित सिंधी धर्मशाला में शिविर आयोजित किया गया। इस वास्तविक परिलक्षित शिविर में जिले के विभिन्न प्रमुख विभागों व योजनाओ से संबंधित कुल 56 मांग एवं शिकायते प्राप्त हुए।
वार्ड चलो अभियान के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,पार्षद जीतू दावड़ा,नगर पालिका के विकास के लिए समर्पित अमितेश विज्जु आर्य एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से वार्डो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान खड़खड़िया नाला के समीप पाईप लाईन मरम्मत, जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से कचरे का उठाव,तथा साफ सफाई कराते हुए सब्जी तथा फल विक्रेताओं हो डस्टबिन का वितरण किया गया, हॉस्पिटल रोड स्थित बोर में कैप लगाया गया,बाल मंदिर के सामने लीकेज मरम्मत कराया गया साथ साथ ही निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया।