हम सभी को चुप रहना होगा.. रजनीकांत और चिरंजीवी की फ्लॉप फिल्मों पर बोले विजय देवरकोंडा

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। विजय देवरकोंडा के स्टाइल, लुक और एक्शन के फैंस दीवाने हैं। उनकी फिल्मों में देवरकोंडा के अभिनय को जितना पसंद किया जाता है, उतना ही उसके स्टाइल की फैन फॉलोइंग भी है। अब हाल ही में, अभिनेता ने बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत, चिरंजीवी के फ्लॉप करियर दौर का बचाव किया है।

विजय ने रजनीकांत और चिरंजीवी के फ्लॉप करियर का किया बचाव
साउथ से लेकर हिंडी पट्टी के दर्शकों के बीच चर्चित अभिनेता विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘खुशी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को साल 2018 में आई फिल्म ‘महानति’ के बाद ‘कुशी’ में एक बार फिर साथ काम करते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। अब एक इंटरव्यू में विजय ने हिट और फ्लॉप पर अपने विचार साझा किए, और बताया कि कैसे रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार लगातार फ्लॉप फिल्में देने पर भी प्रभावित नहीं होते हैं

फ्लॉप फिल्में किसी भी अभिनेता के करियर को प्रभावित नहीं करते हैं
विजय ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘सुपरस्टार हिट और फ्लॉप से परे हैं। रजनी सर के पास बैक-टू-बैक छह फ्लॉप फिल्में थीं, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। रजनीकांत सर आएं और जेलर कर के चले गए। रजनी सर की फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की भी कमाई कर ली है। हम सभी को चुप रहना होगा और देखना होगा। फ्लॉप फिल्में किसी  के करियर को प्रभावित नहीं करती हैं।’


 

इस फिल्म में आएंगे नजर
अभिनेता ने आगे  चिरंजीवी के निराशाजनक करियर का भी बचाव किया और कहा, “वह बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में भी दे सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें सही कहानी वाला निर्देशक मिलता है, तो वह एक सुपरहिट के साथ वापसी करेंगे। विजय और सामंथा की फिल्म ‘कुशी’ की बात करें तो यह फिल्म एक सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है और इसमें सचिन खेडेकर, सरन्या पोनवन्नन, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, रोहिणी, वेनेला किशोर, जयराम और राहुल रामकृष्ण भी अहम भूमिकाओं में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *