19 February Weather : देश में मौसम अभी सामान्य बना हुआ है। हालांकि एक बार फिर से बारिश और ओलावृष्टि अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा अपने पूर्व अनुमान में स्पष्ट किया गया कि जल्दी मौसम में बदलाव आएगा। 20 से 22 फरवरी तक तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।आगामी 5 से 7 दिनों तक भारी बारिशइसके साथ ही किसानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी, एमपी, बिहार, झारखण्ड, हरियाणा, राजस्थान सहित पंजाब में आंधी तूफान की चेतावनी है जबकि पश्चिमी प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।मौसम विभाग के मुताबिक 20 फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा। इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश देखी जाएगी।18 से फरवरी पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश होगा। पर्वतीय क्षेत्रों की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लेह, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल और उत्तराखंड में भी आगामी 5 से 7 दिनों तक भारी बारिश देखी जाएगी। पर्वतों के ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मैदानी इलाकों में 25 फरवरी तक बारिश की संभावना
20 से 22 फरवरी के बीच तेज हवा के साथ मध्यम बारिश