शाबाश मुंगेली सिटी कोतवाली टीम..भाड़े का मकान ढूंढने के नाम पर घर में घुस कर 30 लाख की चोरी करने वाली शातिर महिला चंद घंटों में गिरफ्तार

मुंगेली। एक महिला थी, चेहरे पर नकाब लगाकर किराए का मकान खोजने निकली थी। इरादा घर का था, लेकिन दौलत देख नियत बिगड़ गई। एक घर में किराए के मकान की नियत से घुसी। परिवार शादी के लिए जेवरात खरीदकर रखा था। उसे लेकर गांव जाने की प्लानिंग थी, लेकिन उसके पहले ही मध्यप्रदेश की चोरनी जेवरात और कैश पर हाथ फेर दी। बैग लेकर दबे पांव ले उड़ी। इस वारदात के बाद एक डेयरी के लड़के के साथ महिला एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंची। यही कड़ी पुलिस के लिए अहम साबित हुई और चोरनी पकड़ी गई

आरोपी महिला प्रार्थी के घर के अलावा घूसी थी कई अन्य घरों में आरोपिया के द्वारा अन्य जगहों पर भी इसी तरह की घटना का है संदेह आरोपिया ने पहचान छिपाने मुंह में बांध रखा था स्कार्फ

सी.सी.टी.व्ही. फुटेज की मदद से किया गया आरोपिया को गिरफ्तार

आरोपिया ने किया था लगभग 38 तोला सोने, 04 किलो चांदी व नगदी 3,90,000 रूपये की चोरी

आरोपिया की निशानदेही पर उसके घर से किया गया चोरी का सामान बरामद चोरी के 04 घण्टे के अंदर ही पुलिस ने किया माल मुलजिम बरामद सोने चांदी की ज्वेलरी लगभग 25,72,000 व नगद 3,44000 किया गया बरामद

संक्षिप्त विवरण: कल दिनांक 22.07.2023 को प्रार्थी कोमल सिंह ठाकुर पिता जरा सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी शिक्षक नगर, अम्बडेकर वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो परिवार सहित दस दिनों के लिए पूजा पर अपने पैतृक गांव जाने की तैयारी कर कपड़ों के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात कीमती लगभग 25 लाख बहत्तर हजार व नगदी रकम 3,90,000 को भी चोरी आदि के संदेह के कारण घर ले जाने के लिए एक बैंगनी नीले रंग के बैग में रखा था, लगभग 02:00 से 02:30 बजे के मध्य में नीचे कमरे में था एवं मेरी पत्नि बच्चे उपर कमरे में गई थी, उसी समय लगभग 02:15 के आसपास उसकी छपकी लग गई और वह सो गया, तभी उसके घर कोई अज्ञात व्यक्ति घूसा और सोने चांदी व पैसे के बैग को चोरी कर ले गया, जब पत्नि बच्चे नीचे आए और वे जाने के लिए सामान देखने लगे उस समय सोने चांदी व पैसे का बैग नहीं दिखा तब चोरी होने के संदेह पर आसपास पड़ोसी मित्रों को बताकर उनके घर सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को देखने से पता चला कि एक अज्ञात महिला हाथ में उनके बैग लिए दिख रही थी उसने स्कार्फ से चेहरे को ढंक रखा था। कुछ दूरी तक सी. सी. टी. व्ही. कैमरों को देखते हुए आगे बढ़कर मेनरोड पर आने के बाद आसपास पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चलने पर प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक :- 301/23 धारा 454, 380 भादवि. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की विभिन्न टीमों ने घटनास्थल जाकर सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर आरोपी महिला का पीछा किया गया, उसी बीच अपना डेयरी के पास गुपचुप ठेले के पास जाकर गुपचुप वाले सेपूछने पर उसने उक्त हुलिया की महिला को यहां आकर बैठना और डेयरी के लड़के ने उसे मोटरसायकल से छोड़ा है बताया जिस पर उस लड़के के साथ महिला के घर जाकर उससे पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया और अपने घर के छत के छज्जे छिपाकर रखे बैग को बरामद कराया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के सभी स्टॉफ ने सराहनीय भूमिका का निर्वहन कर उच्च व्यावसायिक दक्षता का प्रदर्शन किया है।

गिरफ्तार आरोपी प्रतिक्षा ठवरे पति प्रेमांश राव उम्र 23 वर्ष निवासी बाघ कॉलोनी, सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 14 थाना कोतवाली जिला बालाघाट हाल कोमल भारद्धाज का मकान, आदर्श कॉलोनी, विनोबा भावे नगर मुंगेली थाना सिटी कोतवाली। मशरूका: सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम कुल कीमती 29,44,000 रूपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *